Kolkata Knight Riders gave co-owner and Bollywood icon, Shah Rukh Khan a near-perfect birthday gift as they put themselves back in contention for IPL 2020 play-offs with a huge win over Rajasthan Royals on Sunday. Shah Rukh Khan celebrates his 55th birthday on November 2 and wishes are pouring on for the superstar from the KKR camp.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन पूरी दुनिया में उनके सभी फैंस के लिए एक बड़े त्यौहार की तरह है। बॉलीवुड के किंग खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर केकेआर की पूरी टीम ने उन्हें एक वीडियो मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दी है। केकेआर ने रविवार रात राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
#KKRTeam #ShahRukhKhan #ShahRukhKhanBirthday